दोस्तों दुनिया में कुछ बड़ा करने के लिए कुछ बड़ा सोचना पड़ता है। यदि आपने सोच लिया है कि आपको जिंदगी में कुछ बड़ा करना है और आप Apna Business शुरू करना चाहते है तो आपके सामने पैसों से जुड़ी प्रॉब्लम जरूर आयेगी। यदि आपके पास अच्छा-खासा पैसा है और आप Bina Loan Ke Business शुरू करने की सोच रहे है तो अच्छी बात है।

यदि आप एक मिडिल परिवार से है और आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आपके मन में कभी न कभी तो Business Loan लेने का विचार जरूर आया होगा। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि Business के लिए Loan कैसे ले और लोन लेने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें। आइये शुरू करते है Business Loan से जुड़ी जानकारी…
Introduction
दोस्तों Business Loan लेने से पहले आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप Loan किस तरह के बिजनेस के लिए ले रहे हो। लोन कई तरह के कामों के लिए दिया जाता है जैसे – दुकान के लिए लोन, स्टार्टअप के लिए लोन, हेल्थ के लिए लोन, पढ़ाई के लिए लोन आदि। इसलिए लोन लेने से पहले आप यह Select कर लें कि आपको किस काम के लिए लोन लेना है।
पुराने समय में लोग लोन लेने के लिए अपने साहूकारों के पास जाते थे और साहूकार उन्हें बहुत ज्यादा कीमत पर लोन देते थे। लेकिन आज के समय में बिना साहूकारों के पास जाए आप बहुत कम कीमत पर अच्छा लोन ले सकते हो।
Business Loan क्या होता है
यदि आपका कोई पुराना Business है और आप अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहते है तो आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उसके पास जाए और उसे अपना सारा Business Idea बताएं। यदि बैंक के आधिकारियों को आपका बिजनेस प्लान अच्छा लगता है तो वह आपको लोन दे देंगे। इस तरह के लोन को Business Loan कहते है।
अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको जिस बैंक से लोन लेना है आप उस बैंक के पास जाए और अपना सारा Business Idea उनको बताएं। इसके बाद आपको लोन मिल जायेगा। इस तरह से मिलने वाले लोन को भी Business Loan कहा जाता है। अगर साधारण शब्दों में कहा जाये तो जो लोन हमें बिजनेस के लिए दिया जाता है उसे Business Loan कहते है।
Business Loan Documents लिस्ट –
बिजनेस लोन लेने के लिए आपके पास यह सभी Business Loan Documents होना बहुत जरूरी है जो कि इस प्रकार है।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आयकर रिटर्न
- निवास का प्रमाण
- व्यावसायिक पता का प्रमाण
- बैंक स्टेटमेंट
यदि आपके आप इनमें से कोई Documents नहीं है तो आप उसको जरूर बनवा लें। डॉक्यूमेंट के बिना आपको लोन नहीं मिलेगा।
Business Loan eligibility
आप Business Loan तभी ले सकते हो जब इन सभी शर्तों को आप पूरा करोगे।
- 3 वर्ष पुराना बिजनेस
- Business Loan लेने वाले व्यक्ति की आयु 25 से 55 के बीच होनी चाहिए।
- पिछले साल फाइल की गई IT रिटर्न
- अच्छा CIBIL स्कोर और क्रेडिट प्रोफाइल
Business Loan लेने से पहले जरूरी बातें
- अपनी योग्यता के अनुसार ही लोन लें।
- लोन लेने के लिए सही बैंक का चुनाव।
- लोन लेने से पहले बैंक की ब्याज दर चेक कर लें।
- समय पर लोन का भुगतान।
- बैंक की सभी शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ना
Business Loan के लिए कैसे Apply करे
आप जिस बैंक से Business Loan लेना चाहते है पहले उस बैंक से संपर्क करे। संपर्क करने के बाद आपको बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए एक फॉर्म मिलेगा। आप उस फॉर्म को भर दें।
आप जिस बैंक से Loan लेना चाहते हो उस बैंक की Website पर जाकर भी आप Online Business Loan के लिए फॉर्म भर सकते हो और लोन के लिए Apply कर सकते हो।
इसके बाद 24 से 48 घंटों के भीतर बैंक आपसे संपर्क करेगा। फिर आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट बैंक के अधिकारियों को चेक कराने है। जब आपके डॉक्यूमेंट को Approve कर दिया जायेगा तो आपको बैंक से लोन मिल सकता है।
कुछ ही दिनों के भीतर आपको बैंक से Business Loan मिल जायेगा। आप अपने लोन के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में या फिर बैंक जाकर अपने पैसों को ले सकते हो।
Top Banks For Business Loan
अगर आप भारत की सबसे प्रसिद्ध और अच्छी बैंकों से लोन लेना चाहते हो तो उनके नाम नीचे दिए हुए है जो की इस प्रकार है।
- SBI Business Loan
- HDFC Bank Business Loan
- ICICI Bank Business Loan
- Citibank
- RBL Bank
- Tata Capital
- Lendingkart
- Bajaj Finserv
- IDFC First Bank
- IIFL
- Bank of Maharashtra
- IndusInd Bank
- Kotak Bank
- Fullerton India
- Indifi
- Neogrowth
- IDBI Bank
- Allahabad Bank
- Yes Bank
- PNB
- OBC
- Indian Overseas Bank
- Dhan Laxmi Bank
- DCB Bank
- Andhra Bank
- United Bank of India
- Corporation Bank
- Syndicate Bank
- Bank of Baroda
निम्न तरीकों से Business Loan का उपयोग कर सकते हो।
Business Loan का प्रयोग बिजनेस को बड़ा और प्रसिद्ध करने के लिए किया जाता है लेकिन आप Business Loan का प्रयोग इन तरीकों से भी कर सकते हो।
- बिजनेस को बड़ा करने के लिए
- नई मशीन और औजारों को खरीदने के लिए
- दूसरे शहरों में शुरू करने के लिए
- नई टेक्नोलॉजी को खरीदने के लिए
- ऑफिस को नया और अच्छा बनाने के लिए
- नये लोगों को बिजनेस में हायर करने के लिए
Conclusion
यदि आप अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते है या आप अपने पुराने बिजनेस को बड़ा करना चाहते हो तो बिजनेस लोन लेने के लिए हमारे द्वारा बताई हुई इन सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Business के लिए Loan कैसे ले, Business Loan क्या है और Business Loan के लिए कैसे Apply करे।
यह भी पढ़ें –
- ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे – Electricity Bill
- Normal TV को Smart TV कैसे बनाएं
- Mobile को CCTV Camera कैसे बनाये
यदि आप अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हो या लोन लेने की सोच रहे हो और आपको लोन लेने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो। हम आपकी परेशानी का हल जरूर करेंगे।
आपको हमारे द्वारा बताई हुई यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने सवालों के जबाव हमसे कमेंट बॉक्स में पूछें।