Google News Kya Hai :- जैसा की आप सभी लोग जानते है। Google दुनिया की Top 10 Company में से एक है। आज के समय में Google की मदद से लाखों लोग रोजगार कमा रहे है और एक अच्छी जिंदगी जी रहे है। अगर आप भी एक अच्छी जिंदगी जीना चाहते है तो आप Google Apps जैसे Youtube, Blogging करके एक अच्छी जिंदगी जी सकते हो।
अगर आपके पास Google News Approve Website नहीं है और आप इसका Approval पाना चाहते हो तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। आज हम आपको बताएंगे कि google news publisher में Hindi, English और Tamil में अपनी Website कैसे पब्लिश कराएं। आइये जानते है इसके बारे में…
Google News Kya Hai? | Google News in Hindi 2021
Google News एक Mobile App है और इसमें Trending And Latest News दिखाई जाती है। Google News Hindi के आलावा अन्य भाषाओं जैसे English, Tamil, Marathi और Gujarati Language में भी उपलब्ध है।
इस App की मदद से लाखों लोग Entertainment, Sports, Tech, Review, Health, Business आदि से जुड़ी Trending खबर पढ़ते है। आप लोगों को बता दें कि गूगल न्यूज में जो भी Post Publish होती है। वह अलग-अलग Publisher द्वारा Publish की जाती है।
Google News Publisher पर जिस Article की Quality और Performance अच्छी और बेहतरीन होती है। गूगल उसे जल्दी Rank करता है और ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है।
Google News Publishers Center :-
अगर आपके पास अपनी एक Hindi Google News Website है और आप अपने आर्टिकल्स को गूगल न्यूज में दिखाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Google News Publisher Center की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाकर आपको अपना Pubisher Account Creat करना होगा। इसके बाद आप अपने आर्टिकल को Google News Website और Mobile App पर ला सकते हो।
दोस्तों आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि Google किस तरीके से News Article को आपकी वेबसाइट से Findout करता है तो आपको बता दें कि जो Publisher अपनी वेबसाइट पर पोस्ट लिखते है गूगल सबसे पहले उसको न्यूज में Convert करता है और फिर अपने Search Engine पर दिखाता है।
अगर आपके पास भी एक Website या Blog है तो आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज पर Submit कर सकते हो। अगर आपकी वेबसाइट को Google News Approval मिल जाता है तो आपके आर्टिकल गूगल न्यूज में आने लग जायेंगे।
Google News में अपनी Website कैसे Add करें | How To Get Google News Approval
वैसे तो हर कंपनी की अपनी एक Privacy Policy होती है। इसी तरह गूगल न्यूज की भी अपनी एक प्राइवेसी पॉलिसी है। अगर आप इस पॉलिसी को Follow करते है तो आप अपने Website Article को गूगल न्यूज में दिखा सकते हो और एक अच्छे Google News Publisher बन सकते हो। आइये जानते है इसकी पॉलिसी के बारे में…
Google News Privacy Policy –
- Google News में अपनी वेबसाइट Add करने के लिए सबसे पहले आपकी वेबसाइट पर 20 या 30 Original Article होने चाहिए।
- किसी दूसरी वेबसाइट का Content आपकी Website पर उपलब्ध नहीं होना चाहिए।
- किसी भी Topic या Category पर Spam Content नहीं होना चाहिए।
अगर आप गूगल की इन सभी Policy को अच्छे से Follow करते हो तो आप अपने Blog को Google News में आसानी से अप्रूव करा सकते हो।
Follow These Steps :-
1: सबसे पहले आप अपनी Website को Google Search Console में Varify कर लें।
2: इसके बाद Google News Publisher Center की वेबसाइट पर जाए और जिस G-mail ID and Password से आपने Search Console को Varify किया था। उस से Login करें।
3: इसके बाद आपको Add Publication के बटन पर क्लिक कर देना है और अपना Google News Name डालकर Save बटन पर क्लिक कर देना है। आप अपनी Website का नाम Untitled Publication में डालें।
4: अब आपके सामने इस तरह का Google Form Open हो जायेगा। आपको यह सभी जानकारी फॉर्म में भरकर Save कर देनी है।
5: इसके बाद कंटेंट के Option पर जाकर आपको अपनी Website के URL के आगे feed लगाकर Copy कर लेना है और New Section पर जाकर Paste कर देना है।
6: अब आपको Images के बटन पर जाकर अपना Square Logo और Wide Logo लगा देना है। गूगल न्यूज के Square Logo का Size 512*512 है और Wide Logo का Size 400*40 है। फिर आपको Save बटन दबाकर अपनी Google News Details सेव कर देनी है।
7: इसके बाद आपको Review & Publish के ऑप्शन पर जाकर Publish के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपकी वेबसाइट गूगल न्यूज की टीम के पास Review के लिए चली जाएगी और कुछ समय बाद आपकी वेबसाइट Google News में Approve हो जाएगी।
-: Some Important Questions Related To Google News :-
Question:- Google News के लिए आर्टिकल किस टॉपिक पर लिखें।
Answer: – इसके लिए आप Entertainment, Sports, Health, Myth and News Etc. टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हो।
Question:- गूगल न्यूज के क्या फायदे है। Benefit Of Google News
Answer: – गूगल न्यूज एक पॉपुलर और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय ऐप है। Google न्यूज पर हर दिन लाखों लोग आर्टिकल पढ़ते है। अगर आप भी अपने आर्टिकल को Google News App पर पब्लिश करते हो तो आपकी Website पर Traffic आयेगा और Google Adsense की मदद से आपकी Earning होगी।
Question:- Google News Approval के लिए क्या-क्या Requirement चाहिए।
Answer: – Google Search Console की Varify G-mail Id, Rss Feed Website और 3 Images.
कुछ महत्वपूर्व बातें [ Some important things]
- अगर आपने एक New Website बनाई है तो आप उस पर Daily Content लिखें। इससे आपकी वेबसाइट की Rank Increase होगी।
- अगर आपके पास 2 या 3 साल पुरानी Website है और आपकी Website पर Daily 1000 Visitors आ जाते है तो आप किसी Content Writer को Hire कर लें। क्योंकि गूगल न्यूज वेबसाइट पर जितने ज्यादा आपके आर्टिकल पब्लिश होंगे। आपको उतना ही ज्यादा Google News से ट्रैफिक आएगा और आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाओगे।
- हर दिनी आप अपनी वेबसाइट पर 5 से 6 आर्टिकल जरूर पब्लिश करें।
- आप अपनी Website Speed का हमेशा ध्यान रखें। आपकी Website Speed की Rank काफी अच्छी होनी चाहिए।
- आप एक अच्छी Website Theme का इस्तेमाल करें। इससे आपकी वेबसाइट की Quality बढ़ेंगी।
Conclusion :-
दोस्तों Google News की मदद से आप अपने Blog पर काफी अच्छा ट्रैफिक ला सकते हो और Google Adsense के द्वारा Earning कर सकते हो। आप अपनी वेबसाइट पर हमेशा एक अच्छा और क्वालिटी आर्टिकल लिखें। क्योंकि क्वालिटी आर्टिकल आपके ब्लॉग की रैंक को बढ़ाने में काफी मदद करेगा।
दोस्तों उम्मीद है “Google News Kya Hai” आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।